रिपोर्टर : आरती वर्मा,
🌳🌳🌳🌳
देहरादून : उद्यान विभाग सचल दल केंद्र विकासनगर में तैनात रहे डॉ. वेद प्रकाश खर्कवाल द्वारा 04/03/2024 को एक झूठी आख्या बनाकर मुख्य उद्यान अधिकारी को प्रेषित की जिसमें खड़े हरे और अंकुरित पेड़ों की खराब स्थिति दर्शाई तथा पेड़ो पर भोर आने की स्तिथि से मना किया गया साथ ही पेड़ों की उम्र 40-50 पुरानी दर्शाई गई जबकि मौके की स्तिथि पूर्णतः भिन्न हैं।
उक्त प्रकरण पर सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से एक शिकायत प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट (पंजी.) के पछवादून इकाई के सचिव सुमित कुमार द्वारा दर्ज कराई गई जिसके चलते 20 जून 2024 को मुख्य उद्यान अधिकारी देहरादून ने वेद प्रकाश खर्कवाल जो की वर्तमान में सहायक विकास अधिकारी को सुस्पष्ट आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्र में इस प्रकार से पेड़ों को मिलीभगत से उजाड़कर ऐसी जगहों पर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करना अनुचित हैं क्यूंकि इससे पर्यावरण को नुकसान के साथ साथ कोल्ड स्टोरेज का निर्माण एक निजी विद्यालय के सामने होना अपने आप में प्रश्नचिन्ह हैं भविष्य में यदि किसी प्रकार की कोई स्टोरेज बनने से हानि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ होती हैं तो उसका जिम्मेदार कौन होगा , क्या उद्यान विभाग क्या शिक्षा विभाग या अन्य कोई विभाग?