रिपोर्टर : आरती वर्मा,
विकास नगर : ऑक्सीजन का लंगर प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा क्षेत्र में लगातार चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण की एक मुहिम “ऑक्सीजन का लंगर” के तहत ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी द्वारा वन विभाग अथवा उद्यान विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों से विकासनगर क्षेत्र में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में खड़े 32 आम के पेड़ों की उद्यान निरीक्षक की रिपोर्ट का विरोध दायर किया था जिसके क्रम में कल 11 जुलाई 2024 को प्रातः 11:30 बजे उत्तराखंड वन विभाग द्वारा तैनात जांच अधिकारी उप प्रभागीय वनाधिकारी ( सहसपुर उप वनप्रभाग,कालसी ) के द्वारा उक्त प्रकरण का स्थलीय निरीक्षण किया जाना हैं ।
पर्यावरण संरक्षण के चलते प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टियों, आजीवन सदस्यों, सदस्यों , साथी सहयोगियों एवं पूर्व सैनिक संगठन विकासनगर से अपने पछवादून क्षेत्र को बचाने हेतु साथ देने का आहवान करती हैं और ऐसे गैर जिम्मेदाराना अधिकारी, कर्मचारी के द्वारा की गई लापरवाही का विरोध प्रकट करती हैं जो रक्षक होने के बावजूद पर्यावरण भक्षक होने की भूमिका निभा रहे हैं।
(पंजी.)*