रिपोर्टर : आरती वर्मा,
डोईवाला- स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूम धाम से मनायी गयी। सभी सरकारी व निजी संस्थानों के अलावा चौक चैराहों पर ध्वजारोहण किया गया। ओर स्कूली छात्रों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी में हर गली मोहल्ला देश भक्ति गीतों व नारों के साथ गूंज उठा। छात्रों के इस उत्साह को देख बुल्लावाला के ग्रामीणों ने भी उत्साह दिखाया, ओर स्कूली छात्रों का स्वागत करते हुए मिस्ठान वितरण किया।
ग्रामीणों की इस पहल की राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुल्लावाला के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश पाल ने जमकर सरहाना की। ओर कहा कि आज हम जो अपने बच्चों को सिखाएंगे, वह आगे चलकर अच्छे नागरिक बनेंगे, ओर उनमे निश्चित तोर पर देश भक्ति का जज़्बा बढ़ेगा।
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल, सामाजिक कार्यकर्ता हसीन अहमद व ग्राम पंचायत सदस्य आशिया परवीन ने कहा कि हर राष्ट्रीय पर्व के मौके पर ग्रामीणों द्वारा ऐसी पहल की जानी चाहिये, ताकि हमारे स्कूली बच्चों का उत्साह वर्धन हो सके। साथ ही कहा कि आगामी पर्व को ओर भी उत्साह के साथ मनाया जायेगा।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता बसारत अली, मनोज काम्बोज, अब्दुल कय्यूम, शहबाज अली ने कहा कि आज दिन हमारा देश अंग्रेजी हुक़ूमत से आजाद हुआ था, ओर इस आजादी में उन देश के शहीदों को नही भुलाया जा सकता, उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, ओर देश हित में कार्य करने का संकल्प लेते हैं।
इस दौरान महफूज अली, साहबान अली, शमसाद अली, अब्दुल हमीद, अब्दुल अजीज, जावेद हुसैन, अब्दुल खालिद, नबाबू दीन आदि मौजूद रहे।