रुड़की:अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रहमतपुर गांव मे हिंदू समुदाय के लोगों में काफी खुशी का माहौल है.राम भक्तों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दिवाली की तरह मनाया जा रहा है.मंदिरों में साफ सफाई और सजावट के इंतजाम किए गए हैं.मंदिरों के बाहर मिठाइयों का वितरण होता रहा. राम भक्त शिव मंदिर से शुरू कर हाथों में भगवा झंडा लेकर यात्रा निकाली गई.
इस दौरान जय श्री राम के भगवा झंडों के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज भी रैली में लेकर चले जिसमें एक ही तस्वीर में आस्था के साथ राष्ट्रीय प्रेम भी दिखाई दिया.
ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां बांटी राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर पूरा देश राममय में हो चुका है.जगह-जगह शोभायात्रा और भजन कीर्तन के माध्यम से लोगों में राम भक्ति देखने को मिल रही है.
श्रवण गिरी ने कहा कि आज हम सब प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने हैं.यह हर्ष- उल्लास और देश को गौरान्वित करने वाला क्षण है.आज का यह दिन प्रभु श्री राम के न्याय और नैतिकता, सत्यनिष्ठा, साहस, शालीनता और करूणा के भाव को अपने जीवन में लाने के लिए संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि संतो की तपस्या, कार सेवकों के बलिदान, करोड़ों सनातनियों की प्रतीक्षा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रबल इच्छाशक्ति के परिणामस्वरूप आज अयोध्या में श्री रामलला अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान हो गये हैं.आज का यह स्वर्णिम अवसर हम सभी के जीवन में परम सौभाग्य लेकर आया है.
इस अवसर पर प्रतोष कश्यप,अक्षय कश्यप,करण गिरी,रोहन,सौरभ,अगम,अभिषेक, विवेक,अरविंद गिरी,रोहित गिरी,आशू गिरी,प्रशांत गिरी,और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे