जन जन की सरकार, जन जन के द्वार ..
गंगोलीहाट विधानसभा के GIC पाँखू में आयोजित शिविर में सहभाग कर शिविर में आए हुवे देवतुल्य जनता की समस्याओं का निस्तारण कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित और प्रदेश हित में हो रहे ऐतिहासिक फैसले और कार्यों को जन जन के मन तक पहुंचाने का कार्य किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी . CDO, विधायक फकीर राम टम्टा, अध्यक्ष जिला पंचायत पिथौरागढ़ जितेन्द्र प्रसाद , जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, उपाध्यक्ष बीजेपी महेश पाठक गोलू पूर्व जिला महामंत्री दीपक कार्की जी . ब्लॉक प्रमुख बेरीनाग संगीता चन्याल, दिनेश आर्या दीनू, सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे


