हल्द्वानी: ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए सत्यापन की अंतिम तिथि घोषित
देहरादून : हल्द्वानी के सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि 2024-25 के लिए निर्धारित समय सीमा के तहत ऑटो, थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा चालकों/वाहन स्वामियों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 2 जनवरी, 2025 को जारी निर्देश के अनुसार वाहन चालकों/स्वामियों को 15 जनवरी, 2025 से 18 जनवरी, 2025 तक सत्यापन कराने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
सत्यापन की प्रक्रिया:-
सत्यापन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
वाहन चालकों को अपने वाहनों के वैध दस्तावेजों के साथ सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी के मुख्य गेट के पास कतारबद्ध खड़ा होना होगा।
कक्ष संख्या 20 से टोकन प्राप्त कर उसी दिन सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
टोकन लेने के बाद यदि सत्यापन उसी दिन नहीं कराया गया, तो दोबारा अवसर नहीं मिलेगा।
प्रतिदिन केवल 200 वाहनों का सत्यापन होगा।
आवश्यक दस्तावेज:-
वाहन स्वामी और चालक को न्यूनतम 2 पहचान पत्र और 2 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होगी।
सत्यापन के बाद प्रदत्त परिचय पत्र को स्थानीय थाना/चौकी से पुलिस सत्यापन कराकर कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
सत्यापन पूर्ण होने के बाद ही रूट नंबर का स्टिकर जारी किया जाएगा।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस अवधि के बाद सत्यापन प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। सभी वाहन मालिक और चालक समय पर सत्यापन कराकर विभागीय निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।