रिपोर्टर : आरती वर्मा,
🌳🌳🌳🌳🌳
🪵🪵🪵🪵🪵
आज प्रातः विकासनगर क्षेत्र के पुल नंबर 01 के समीप स्थित जौनसारी बस्ती से एक व्यक्ति द्वारा हरे आम के पेड़ों के कटान की शिकायत फोन के माध्यम से ट्रस्ट को प्राप्त हुए जिसमें यह भी अवगत कराया कि रात लगभग 12- 1 बजे के बीच पेड़ो को काटकर जेसीबी से समतलीकरण किया गया जिस पर ट्रस्ट की पछवादून इकाई के सचिव सुमित कुमार द्वारा उद्यान विभाग से वार्ता कर मौके पर निरीक्षण की मांग की गई।
निरीक्षण हेतु बचन सिंह उद्यान प्रभारी सचल दल केंद्र विकासनगर, उद्यान नसीम मोहम्मद उद्यान सहायक मौके स्थल पर पहुंचे और स्तिथि की जांच कर अवगत कराया कि मौके पर प्रथम दृष्टिया 05 आम के पेड़ों के कटान प्रतीत हुआ हैं जिसमें से एक पेड़ ताजा कटा हुआ हैं बाकी 04 स्थल पर समतलीकरण किया गया पाया हैं और एक अन्य कटा हुआ पुराने पेड़ का कुछ हिस्सा बचा हुआ हैं। उक्त के क्रम में राजस्व विभाग से भूमि की जांच अथवा भू स्वामी की पहचान कराई जाएगी और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मौके पर उक्त भू भाग पर गिनती में लगभग 14 अन्य आम के खड़े पेड़ भी सुरक्षित पाए गए हैं।