डोईवाला
रिपोर्टर : आरती वर्मा,
निर्दलीय प्रत्याशी सोनी कुरैशी भड़की मुस्लिम समाज पर।
डोईवाला : नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 खता से चुनाव लड़ रही सोनी कुरैशी ने बताया कि उनको उनके समाज के लोगों ने ही हराया है उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज कभी भी विकास नहीं चाहता और यह कांग्रेस के गुलाम है और हमेशा कांग्रेस के गुलाम रहेंगे जबकि मोदी और योगी इतना अच्छा कार्य कर रहे हैं उनके कामों को गलत बताते हैं मुस्लिम समाज के लोग कांग्रेस का पिट्ठू है और हमेशा पिट्ठू ही रहेंगे ना तो इनका विकास होगा ना इनको कहीं समाज में अच्छी जगह मिलेगी ।