हरिद्वार शिवालिक नगर श्री शिव मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कार सेवकों का सम्मान
अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आयोजित एक सप्ताह तक चलने वाले समारोहों की कड़ी में शिवालिक नगर, हरिद्वार की शिव मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी (वृंदावन बिहारी महासचिव, यशपाल सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, शशि भूषण पांडे संयुक्त सचिव, अशोक मेहता सचिव, श्राम वृत कुशवाहा सचिव, ओंकारनाथ शुक्ला, ज्ञानेश चंद्र ,अजय मलिक ,राम कुमार चौहान ,जय ओम गुप्ता, पवन सक्सेना, आदि) के सदस्यो द्वारा स्थानीय उन सभी कारसेवकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने हरिद्वार से प्रस्थान कर अयोध्या जाने और कार सेवा का संकल्प लिया था।
इन कार सेवकों (स्व देशराज जी शाद)के सुपुत्र अजय शाद, स्व श्री सुरेंद्र वर्मा के पुत्र ईशु वर्मा, स्व एम पी गुप्ता जी की पुत्रवधु साधना गुप्ता, स्व रिछ पाल गुप्ता के सुपुत्र संजीव गुप्ता, आदेश चौहान विधायक बहादराबाद, काशी नाथ;सुभाष चंचल हरिबिशन सिंह सूद, जगदीश प्रसाद भारद्वाज, इंद्र राज दुग्गल, मेघराज सैनी श्कार्यानंद शर्मा, श्रूप चन्द्र, पवन सैनी जी रावली मैहदूद, सुभाष चन्द्र चाँदना अध्यक्ष दधीचि देहदान समिति) को मंदिर समिति ने प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र और भगवान श्री राम का सुंदर मूर्ति एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिव मंदिर समिति के साथ मिलकर ज्योति, सृष्टि, कनिका और मनजीत कौर के ग्रुप ने प्रभु राम की जीवन लीलाओं और आदर्शों को विभिन्न लीलाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया
इन कार्यक्रमों में शिवालिक नगर के बच्चों एवं किशोरियों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसने सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी ने राम मंदिर आंदोलन की पूरी जानकारी ( राम जानकी रथ यात्रा से लेकर राम लला की विग्रह स्थापना तक पूरे विवरण के साथ ) दी जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया,और पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट एवं राम जी के जय कारों से गूंजता रहा।
अंत में शिव मंदिर समिति के महासचिव श्री वृंदावन बिहारी ने सभी कार सेवकों को उनकी उपस्थिति और बच्चों को उनकी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए धन्यवाद दिया।