रेपोर्टर : आरती वर्मा,
विकासनगर : न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया है ।
उपरोक्त क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अभियान चला कर वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गई पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए न्यायालय से वांछित चल रही वाद सं0-277/23 व 278/23 धारा- 138 एन आई एक्ट से संबंधित 01 नफर महिला वारंटी रेखा बहुगुणा पत्नी वीरेंद्र बहुगुणा निवासी वार्ड नं0 5 हरबर्टपुर को आज 15-04-.24 को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभिउक्ता को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्ता
1- रेखा बहुगुणा पत्नी वीरेंद्र बहुगुणा निवासी वार्ड नं0 5 हरबर्टपुर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 42 वर्ष।
1- उ0नि0 कवीन्द्र राणा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर थाना विक्शनगर ।
2- कानि0 कुलदीप
3- म0का0 कविता।