टिहरी गढ़वाल : त्योहारी सीजन के दृष्टिगत थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाया गया चेकिंग अभियान 9 दुपहिया वाहन सीज,
83 वाहनों से वसूला गया 47000 जुर्माना, थाना क्षेत्र में की गई पैदल गस्त
टिहरी गढ़वाल : पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के आदेश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी, नरेंद्र नगर के निर्देशन में त्योहारी सीजन के दृष्टिगत थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा 18.10.24 को तक प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारियों द्वारा राम झूला बाजार, शत्रुघन घाट, राम झूला पार्किंग, आस्था पथ, जानकी झूला, मधुबन आश्रम रोड तथा कैलाश गेट क्षेत्र में पैदल गस्त की गई।
थाना मुनि की रेती की चौकी व्यासी,शिवपुरी, तपोवन कैलाश गेट तथा ढाल वाला में होटल/ढाबों की चेकिंग का भी अभियान चलाया गया। चेकिंग/गस्त के दौरान थाना मुनि की पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा यातायात व्यवस्था बनाए जाने के दृष्टिगत 9 वाहनों को सीज किया गया तथा 83 वाहनों से 47000/रुपए जुर्माना वसूला गया।
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 50 व्यक्तियों से कोटपा अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना वसूल किया गया तथा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वाले 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत उल्लंघन कर्ताओं के चालान किए गए। चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
चेकिंग अभियान में चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी व्यासी धनंजय सिंह, चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममगाईं तथा थाना मुनि की रेती के उप0नि0 कर्म0 गण सम्मिलित रहे।