संवाददाता : हेमंत कुमार,
कोतवाली/ विकासनगर : देहरादून : आज 7 मार्च रितिक सिंघल पुत्र धर्मेन्द्र कुमार निवासी ढालीपुर थाना विकासनगर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर 01 किता प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त अलीखान द्वारा डाकपत्थर पार्क स्थित माँ यमूना जी मुर्ति को लेकर अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी करना तथा मुर्ती के पास बीडी के बंडल रखकर विडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर हिन्दु देवी देवताओ का मजाक बनाकर अपमानित करने सम्बन्धित लाकर दाखिल किया दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 153A/295A/505(2) भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना प्रकाश में आए अभियुक्त गुण सहवान उर्फ अली खान पुत्र दिलशाद निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष अरबाज पुत्र मोहम्मद मजीद निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।