रिपोर्टर : आरती वर्मा,
देहरादून/सहसपुर आज 20.07.2024 को थाना सहसपुर पर आगामी कावड़ यात्रा के सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु क्षेत्राधिकारी विकासनगर की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा थाने के उपस्थित स्टाफ सहित थाना क्षेत्र के सभी धर्म के संभ्रांत/ वरिष्ठ नागरिको एवं आम जनमानस की गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर के द्वारा आगामी कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्नल कराने एवं शांति/ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की गई ।
इस दौरान आपसी भाईचारा कायम रखने एवं कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस का सहयोग करने हेतु बताया गया तथा सोशल मीडिया पर गलत प्रचार प्रसार करने से बचने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए ।
मीटिंग में उपस्थित सभी लोगो द्वारा कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया ।