आसन बैराज पर टूटी सुरक्षा जाली: पर्यटकों की जान से खिलवाड़, प्रशासन मौन
विकासनगर (मनोज सैनी)।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल आसन बैराज इन दिनों एक गंभीर सुरक्षा खतरे का सामना कर रहा है। डैम की बाउंड्री वॉल पर लगी सुरक्षा फट चुकी है, जिससे यहां पहुंचने वाले सैकड़ों पर्यटकों, खासकर बच्चों और परिवारों की जान को खतरा बना हुआ है।
आसन बैराज, जो यमुना नदी पर बना है और पक्षी विहार के लिए मशहूर है, हर साल हजारों पर्यटक आकर्षित करता है। यहां डैम की बाउंड्री वॉल पर लोग खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं, नजारे का लुत्फ उठाते हैं। लेकिन फटी हुई जाली के कारण यह जगह अब हादसे का इंतजार कर रही है। यदि कोई पर्यटक, खासकर बच्चा, संतुलन बिगड़ने पर गिरा तो सीधे गहरे पानी में गिरने का खतरा है।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों का कहना है कि यह जाली कई महीनों से क्षतिग्रस्त हालत में है। बावजूद इसके सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग या जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि तुरंत मरम्मत नहीं की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
प्रशासन से मांग उठ रही है कि फौरन जाली की मरम्मत कराई जाए, सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं और पर्यटकों के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। क्या देहरादून जिला प्रशासन इस मुद्दे पर जागेगा या एक दुर्घटना का इंतजार करेगा?


