रिपोर्टर : आरती वर्मा,
बहनों ने तिलक लगाकर की भाईयों के दीर्घायु की मंगलकामना और भाइयों ने दिया रक्षा का वचन।
डोईवाला : 3 नवम्बर: भैया दूज का त्योहार डोईवाला के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही बाबा मोहित दरबार में भैया दूज त्यौहार को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। भैया दूज मनाने देहरादून ऋषिकेश डोईवाला भनियावाला माजरीग्रांट से दर्जनों बहनो ने दरबार पहुंचकर बाबा मोहित के माथे पर तिलक लगाया और उनकी आरती उतारने के साथ उनकी लंबी आयु की भगवान से प्रार्थना की। मोहित बाबा ने बहनों को उपहार देते हुए उनको आशीर्वाद दिया और उनकी रक्षा का वचन दिया। वहीं नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भैया दूज पर बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर ईश्वर से उनकी लंबी उम्र के लिए कामना की और मिठाइयां और पकवान बनाकर खिलाएं। तो वही भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। भैया दूज त्यौहार के मौके पर बाजार में भी खूब रौनक दिखाई दी भाइयों ने बहनों को उपहार देने के लिए बाजार से कपड़े ज्वेलरी अन्य गिफ्ट की जमकर खरीदारी की। भाई बहनों के प्यार प्रेम और सौहार्द के इस त्योहार को लेकर नगर और आसपास क्षेत्र में जोश से मनाया गया। कई बहने दूरदराज क्षेत्रों से भी भैया दूज का त्योहार मनाने पहुंची। भैया दूज त्योहार पर बहनों को दूरदराज क्षेत्र से भाइयों के घर जाने के लिए बसों का इंतजार करना पड़ा। तो वही मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों का भारी दबाव रहा और जाम की स्थिति बनी रही जिसके चलते बहने अपने भाइयों के घर देर से पहुंची। वही जब बहने भैया दूज करने के बाद घर वापसी के लिए उन्हें कई घंटे बसों का इंतजार करना पड़ा। जिसके चलते बहने देर शाम तक अपने-अपने घर पहुंची। वहीं पुलिस प्रशासन को भी सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस मौके पर बहनों ने मंदिर में भी भजन कीर्तन कर भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ राज्य और देश में सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर बाबा मोहित दरबार में भैया दूज उत्सव कार्यक्रम में सेवादार सपना वर्मा, चतर सिंह वर्मा, साधना, कशिश, प्रीत, पिंकी, आदित्य जौहर, सावन राजपूत, आकाश वर्मा, किशन नेगी, अमन कुमार सूर्यवंशी, मुकेश धीमन विमल वर्मा, आराधना वर्मा, सुषमा, रोशन,अमन, काला आदि मौजूद थे।