रिपोर्टर : आरती वर्मा,
निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगातार संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर किया जा रहा क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण, सुरक्षा के संबंध में लगातार दिये जा रहे आवश्यक निर्देश।
मतदान प्रक्रिया की लगातार की जा रही है माॅनीटरिंग
एसएसपी देहरादून की आम जनमानस से अपील, निर्भीक व निष्पक्ष होकर करें अपने मताधिकारों का प्रयोग।
लोक सभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में आज 19-04-2024 को जारी मतदान प्रक्रिया के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा देहात क्षेत्र में सेलाकुई, सहसपुर, विकासनगर क्षेत्र में स्थित दुरस्त क्रिटिकल मतदान केन्द्रो तथा संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर वहाँ चल रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा ड्यूटीरत समस्त अधीनस्थों से मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में अपडेट लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर आमजनमानस से वार्ता कर उन्हें निष्पक्ष एंव निर्भीक रूप से निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभाग करते हुए अपने मताधिकारो का प्रयोग करने हेतु प्रेरित/जागरूक किया गया।