रिपोर्टर: आरती वर्मा,
नेता ने करी सारी सीमा पार आखिर क्या होगा आम जनता का जब उनका नेता ही ऐसा हो
पछवादुन के विवादित नेता के फिर बिगड़े बोल सूत्रों की माने तो कैलाश रिवर बेड माइनिंग कंपनी के उच्च अधिकारी से अवैध खनन से भरे ट्रक को छुड़वाने के लिए नेता ने सारी मर्यादा की पार एड़ी चोटी का लगाया जोर सायद मेडिकल का सुखा नशा युवाओं के साथ-साथ नेताजी ने भी चाट लिया जिसके चलते एक सभ्य अधिकारी से नेताजी बात करने की तमीज भूल बैठे यदि ऐसे ही जनप्रतिनिधि असभ्य भाषा का प्रयोग करेंगे इनके चेलो का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा शायद यह भूल बैठे जिला पंचायत सदस्य का पद मिला है कोई प्रधानमंत्री का नहीं । ईमानदार ऑफिसर पर कर डाली बेवजह गालियों की बौछार।
इनकी इस घटिया हरकत से ओर बात करने से सामने आई हकीकत आम आदमी का क्या करेंगे हाल जब एक औधे पर बैठे व्यक्ति को ही नहीं छोड़ा।


