रिपोर्टर : आरती वर्मा,
इंद्रेश हॉस्पिटल द्वारा डोभाल चौक में हुए हत्याकांड के घायल पीड़ितो के उच्च स्तरीय उपचार हेतु गठित टीम व उनसे संबंधित निर्देश
20.06.2024
डा० प्रेरक मित्तल डा० जगदीश रावत
डा० माथुर
डा० अमित सोनी
डा० पाण्डे
डा० सुखविन्दर
–
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक छाती रोग विभाग ग्रेस्टोलॉजिस्ट सर्जरी
मेडिसिन
सर्जरी
डा० अशोक कुमार जयंत कार्डियक सर्जन
–
देहरादून में गत दिनों में गोली कांड में घायल होने वाले क्षेत्री व नेगी के अच्छे व फ्री इलाज की अपेक्षा प्रबन्धन द्वारा की गई है।
कृपया उपरोक्त वरिष्ठ व अनुभवी डाक्टर्स से निवदेन है कि उपरोक्त घायलों का समुचित इलाज, अच्छी देखभाल करें व हर दिन की हैल्थ रिर्पोट चैयरमैन सर को प्रदान करें ।
अधिकृत हस्ताक्षरी
20/06/2015 CManoj Calcius)
गुरु राम राय एजुकेशन मिशन
देहरादून ।