सहसपुर /देहरादून संवाददाता हेमंत कुमार
वारंटीओ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सहसपुर पुलिस द्वारा 01 वारंटी किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर के दिशा-निर्देशन में उपनिरीक्षक राजेश असवाल चौकी प्रभारी सभावाला के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 14-02-2024 को 01 वारंटी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए वारंटी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा l
सुखबीर पुत्र कलम सिंह
निवासी सभावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून
संबंधित वाद संख्या-223/2022 धारा 138 N.I.Act
बनाम सुखबीर
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक राजेश असवाल चौकी प्रभारी सभावाला
2- कानि0 1744 सचिन कुमार