रिपोर्टर : आरती वर्मा,
लक्ष्मणझूला
एसएसपी पौड़ी के निर्देशन में नशा तस्करों पर पौड़ी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
745 ग्राम अवैध चरस के साथ लक्ष्मणझूला पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 22.05.2025 को क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा दैनिक चेकिंग अभियान के दौरान स्वर्गाश्रम टैक्सी स्टैंड के पास एक युवक राजेश मिश्रा निवासी कुशीनगर उ0प्र0 के कब्जे से 745 ग्राम अवैध चरस बरामद कर युवक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना लक्ष्मणझूला पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-32/2025, धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।