सहसपुर/ देहरादून : संवाददाता : हेमंत कुमार,
उत्तराखंड : 8.41 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
देहरादून : मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध SSP देहरादून द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के तहत थाना सहसपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 20.02.2024 को सहारनपुर रोड तिमली दरगाह के पास एक व्यक्ति को मय कार के पकङा जिसका नाम पता पूछा तो उस व्यक्ति ने अपना नांम शादाब उर्फ सादा पुत्र सलील निवासी मोहल्ला निचलडा कस्बा मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-45 वर्ष बताया जामा तलाशी ली जाने लगी तो उस व्यक्ति के पहने जैकेट की दाहिनी जेब से कुछ निकालकर फेकने का प्रयास किया जिसे उस व्यक्ति के हाथ से छीन कर चैक किया तो पारदर्शी पन्नी के अन्दर 8.41 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त
1- शादाब उर्फ सादा पुत्र सलील निवासी मोहल्ला निचलडा कस्बा मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-45 वर्ष
बरामदगी
1-अभियुक्त सलमान से 8.41 ग्राम अवैध स्मैक।
2-वाहन संख्या – UK07AZ 4776 maruti swift vdi
पुलिस टीम
1- मुकेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर
2-उ0नि0 सतेन्द्र भाटी चौकी प्रभारी धर्मावाला
3- कानि01393 तेजवीर सिंह चौकी धर्मावाला
4-कानि0 1747 मन्दीप गिरी चौकी धर्मावाला