रिपोर्टर : अश्वनी कुमार,
विकास नगर : हरबर्टपुर स्थित बीडीएम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देहरादून में आयोजित जो स्टाइल मार्शल टाइप आर्ट चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने दो गोल्ड वह एक सिल्वर मेडल जीता। विद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा तानिया वह कक्षा 8 के वंश ने गोल्ड मेडल जीता और कक्षा 6 के छात्र सोहिल अहमद ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की खेल कोच सोनम कार्यों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा भविष्य में होने वाली अन्य खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन शानदार रहेंगे।