रिपोर्टर : आरती वर्मा,
ऑक्सीजन का लंगर
प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट
पेड़ लगाओ , पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ अभियान की शुरुवात आज माँ बाला सुंदरी मन्दिर छोटूवाला से!
लक्ष्य
1) वर्ष मे 1 लाख पेड़ लगाना
2) लगाए गए पेड़ को गोद देना
3) पेड़ को कटने से बचाने के लिए प्रयासरत रहना
05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ऑक्सीजन के लंगर के तहत ग्राम छोटूवाला के माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर में प्रातः 10 बजे से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया!
इसमे आज से वर्ष भर पेड़ लगाने एवम बचाने का संकल्प लिया !
आज लगाए गए पेड़ों को गांव के छोटे बच्चों को गोद दिया गया एवम जिस बच्ची/ बच्चे का पेड़ 6 माह मे सबशे बड़िया होगा उसके ट्रस्ट अपने सहयोगी रोमी बजाज जी के सौजन्य से पुरिस्कृत करेगी!
आज इस अवसर पर पूर्व सैनिको, मातृ शक्ति का आशीर्वाद ट्रस्ट को मिला!
इस अवसर पर ट्रस्ट के का. अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी, ट्रस्टी भुपेद्र डोगरा, चंद्र शेखर, रोहित चौहान ,आजीवन सदस्य जोगिंदर सिंह आदि के साथ नरेंद्र तोमर, धर्मपाल , संदीप चौहान, अरुण चौहान, अतुल ,जोगिंदर चौहान, संजय चौहान, रोहित , मगन सिंह , संतोष, इंदिरा चौहान, सपना चौहान, बबीता चौहान ,सुमन चौहान ,गीता चौहान, दीपिका ,सोनाली , आदि
जिन बच्चो ने भाग लिया वो पलक चौहान, पलक ,आरोही, वैभवी ,अन्य , अथरवी , नव्या आदि कार्यकर्म मे उपस्थित रहे!