रिपोर्टर : आरती वर्मा,
डोईवाला : अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर कॉलेज दूधली में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में छात्रों को बाल यौन शोषण एवं साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल वशिष्ठ ने कहा कि कानून की सही जानकारी हमेशा गलत के खिलाफ आवाज उठाने का हौंसला बढ़ाती है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर कॉलेज दूधली में विधिक जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को बाल यौन शोषण एवं साइबर अपराध के बढ़ते अपराध के बाबत बचाव के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल वशिष्ठ ने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग के कारण बाल यौन शोषण एवं साइबर अपराध में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में हमें अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं जागरूक होने की आवश्यक है।
आपराधिक किस्म के लोग युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से झूठे में मामले में फंसाने और सामाजिक रूप से बदनाम करने की धमकी देकर उनसे रकम की ठगी करते हैं ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम अपरिचित लोगों से फोन कॉल व सोशल मीडिया से बात न करें और ऐसे में मामलों की शिकायत तुरन्त पुलिस को करें। प्रधानाचार्य सुधान्सु असवाल ने कहा कि छात्रों को कानूनी रूप से जागरूक करने के लिए विद्यालय में समय-समय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है साथ ही छात्राओं को उनके अधिकारों से रूबरू कराते हुए गुड टच व बेड टच की जानकारी दी जाती है।
कार्यक्रम में परवादून बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी, एडवोकेट सुषील वर्मा, मनीष धीमान, महेश लोधी, मनीष कुमार, मनीष यादव ने महिला यौन शोषण के बचाव, विद्यालय एवं कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को रोकने एव विधिक जागरूकता के प्रति कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक पी.पी. यादव ने किया।
इस अवसर पर देशराज सिंह, राजेन्द्र चौबे, पी.एस. कैन्तुरा, सुनील नेगी, एडवोकेट आकाश कुमार, साकिर हुसैन, निधि वर्मा, अनिरूद्ध सिंह, आशुतोष लोधी, पंचायत सदस्य सोनू कुमार, पी.एल.ई. सुभाष तिवारी, सुमन रानी, नेहा पंवार आदि उपस्थित थे।