रिपोर्टर : आरती वर्मा,
ईश्वर चन्द अग्रवाल बने मौक्षधाम सेवा समिति के अध्यक्ष
डोईवाला : सौंग नदी तट डोईवाला में नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा निर्मित मौक्षधाम (शमशान घाट) के संचालन एवं उचित रख-रखाव के लिए समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से ईश्वर चन्द अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका परिषद डोईवाला, जिला देहरादून द्वारा नगर पालिका सभागार में स्थानीय नागरिकों की बैठक आहुत की गई जिसमें सौंग नदी तट डोईवाला पर निर्मित मौक्षधाम (शमशान घाट) के संचालन एवं उचित रख-रखाव के बाबत स्थानीय नागरिकों से सुझाव लिये गये साथ ही मौक्षधाम में आवश्यक सामग्री की पूर्ति के लिए निति बनायी गई।
इस दौरान स्थानीय नागरिकों के मध्य मौक्षधाम सेवा समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष ईश्वर चन्द अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, सदस्य रजनीश सैनी ,कमल अरोड़ा, अवतार सिंह, भानू प्रताप गुप्ता, सचिव मनीष धीमान (एडवोकेट), गौरव मल्होत्रा, सह सचिव भारत भूषण कौशल (पेले), बेलीराम गोयल, बोबी शर्मा, कोषाध्यक्ष सुबोध जिन्दल चुने गये।
इसके अलावा रामअवतार महावर, रमेश वासन, अनिल घई, राजन गोयल, प्रवीण गुप्ता, रामनिवास अग्रवाल. पन्नालाल गोयल, महेन्द्र चौहान, मनोज नौटियाल, सागर मनवाल. सम्पूर्णानन्द थपलियाल, जगदीश प्रसाद गोयल, सुरेन्द्र सिंह खालसा, राजबीर खत्री, राकेश गुप्ता. लच्छीराम लोधी, ईश्वर सिंह रौथाण. गगन नारंग. नवल यादव. विक्रम नेगी को संरक्षक चुना गया। सुशील जायसवाल, प्रेम कुमार, बलविन्द्र सिंह, राजेश सिंगारी. सुन्दर लोधी, चन्द्रमोहन कोठियाल, प्रतीक अरोड़ा, भारत गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, मनुज गुप्ता सदस्य चुने गये।
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि जल्दी ही मौक्षधाम (शमशान घाट) का संचालन सुचारू रूप से हो जाएगा जिससे स्थानीय नागरिकों को वर्तमान में हो रही परेशानियों से निजात मिल सकेगा। अध्यक्ष ईश्वर चन्द अग्रवाल ने डोईवाला में मौक्षधाम (शमशान घाट) निर्माण पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलदीप खत्री, अश्वनी कुमार, संजय शर्मा, राहुल आदि उपस्तिथ थे।