विकासनगर
रिपोर्टर: आरती वर्मा,
मंगलवार देर रात ग्राम जस्सोवाला में ओवरलोड अनियंत्रित तेज रफ्तार खनन से भरे डंपर ने फिर ली एक मासूम की जान
देहरादून : ताजा मामला है तहसील विकासनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत जस्सोवाला का जहां मंगलवार की रात बेकाबू अनियंत्रित तेज रफ्तार खनन से भरे डंपर ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया बुरी तरह से कुचल जाने की वजह से मौके पर ही उक्त युवक की मौत हो गई यह कोई पहला प्रकरण नहीं है लगातार क्षेत्र में यमराज का रूप लेकर तेज रफ्तार वाहन रोजाना दुर्घटना कर रहे हैं जिसमें बेकसूर मासूम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है वही मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार रोजाना संबंधित विभागों को औवर स्पीड वाहनों पर कार्रवाई एवं लगाम लगाने की बात कह रहे हैं परंतु जिम्मेदार परिवहन विभाग एवं अन्य विभाग मुख्यमंत्री के आदेशों पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है आखिर कहां सोया है परिवहन विभाग क्यों नहीं होती करवाई आखिर और कितनी मोतो का इंतजार है परिवहन विभाग ढालीपुर को आखिर कब उतरेंगे मैदान में जिम्मेदार कब तक होते रहेंगे हादसे ऐसे अनसूलझे सवाल निर्दोष लोगों के जुबान पर है हादसों के बाद छोटी मोटी कार्रवाई कर जिम्मेदार अपने दफ्तरों में सिमट जाते हैं फिर से शुरू हो जाता है मोत का तांडव