बाबूगढ़ : रिर्पोटर: हेमंत कुमार,
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदवी स्वराज के संस्थापक थे भारत रक्षा मंच छत्रपति शिवाजी की जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित संगोष्ठी सरस्वती विद्या मंदिर में वक्ताओं ने अपने विचार रखे अतिथि जनों ने भारत माता व शिवाजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री विपुल गुप्ता ने आए हुए अतिथि जनों का स्वागत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रशांत कोतवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज कि स्थापना कि उन्होंने समुद्र की ताकत को पहचाना
शिवाजी के जीवन चरित्र से हम सभी को आज प्रेरणा लेने की आवश्यकता है प्रदेश संयोजक सगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कहा शिवाजी के विचारों को समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है शिवाजी के विचार युवाओं के अंदर पहुंचाने के लिए लगातार महापुरुषों की संगोष्ठियों के माध्यम से संगठन के उद्देश्य और विचारधारा से लोगों को जोड़ने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाते है इस दौरान प्रदेश महामंत्री विपुल गुप्ता, युवा मंच महामंत्री अरविंद तिवारी ,जिला महामंत्री सुधीर काला, महिला मंच जिला अध्यक्ष सोनिका वालिया, आर्यन सिंघल किरण चंद , राखी आर्य ,सुंदर लाल योगेश कोटियाल आदि लोग मौजूद रहे ।