जबकि जूनियर में लक्षिता
डोईवाला : डोईवाला के आशीर्वाद वाटिका परिसर में तृतीय शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हुआ जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग 2 केटेगिरी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अमन स्पोर्ट्स क्लब डोईवाला और क्रीड़ा भारती उत्तराखंड द्वारा तृतीय शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में शतरंज के स्टेट चैंपियन सहित तमाम नामी और रेंकिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सीनियर और जूनियर वर्ग 2 केटेगिरी में 5 राउंड की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
सीनियर वर्ग में जहां अमित में 5 राउंड में 5 प्वाइंट लेकर प्रतियोगिता के चैंपियन बने और शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता 2024 का खिताब जीता जबकि उप विजेता बने कुलदीप आचार्य रहे।
वही जूनियर वर्ग में लक्षिता ने अंडर 10, और अभिनीत ने अंडर 15 में ट्रॉफी जीती। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में ऋषिकेश, डोईवाला, भानिया वाला, देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , राजवीर सिंह खत्री सामाजिक कार्यकर्ता डोईवाला, अरुण सूद अध्यक्ष क्रीड़ा भारती उत्तराखंड, अजय बहुगुणा अध्यक्ष बार एसोसिएशन डोईवाला आदि ने विजेता और उप विजेताओं सहित सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आर्बिरेटर के रूप में कुलदीप आचार्य और संचालन नरेंद्र नेगी नंदू ने किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति ने तमाम सामाजिक, राजनीतिक और खेल प्रतिभाओं का सम्मान शॉल ओढ़ाकर किया।
इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को किया था और सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई प्रेषित की थी।