12 फरवरी को महा रैली और आमरण अनशन
डोईवाला : अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा डोईवाला के सभी कार्यकर्ताओ ने शाखा प्रभारी राजेश मंचल की अगुवाही मे आज अपनी मांगो को लेकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवम शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई ईश्वर चंद अग़वाल एवम भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के शाखा प्रभारी राजेश मंचल ने कहा कि करीब तीन महीने से अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ पुरे प्रदेश मे नगर निगम मे ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ उत्तराखंड के निकायों के सफाई कर्मचारी स्थाईकरण की मांग, ठेकेदारी प्रथा के विरुद्ध, डॉ. रयाल् कमेटी की सिफारिश लागू कराने हेतु, पुरानी पेंशन , बीमा आदि मुद्दों पर आंदोलनरत है।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने सभी शाखाओ द्वारा विभिन्न एसडीएम और विधायकों द्वारा भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज चुके हैँ मगर मुख्यमंत्री अभी तक चुप्पी साधे हुए है इस कारण अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ताओ के साथ 12 फरवरी को देहरादून मे विशाल महारैली कर सचिवालय कूच करेंगे जरुरत पढ़ने पर आमरन अनशन भी किया जायेगा।
इस दौरान भाजपा के नेता ईश्वर चंद अग्रवाल एवम भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि आप लोगो द्वारा दिया मांग पत्र विधायक को एवम मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा और जल्द से जल्द मांग पूरी करने के लिए निवेदन करेंगे।
इस मोके पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के शाखा प्रभारी राजेश मंचल शाखा , उपाध्यक्ष सोमा देवी ,
विनोद कुमा,र नीरज कुमार, सुरेन्द्र मचल,शिवा , अनील ,कुमार,सूरज घाघट, सुरेन्द्र भगत, अंकुर, प्रमोद सुरेखा, रानी,, नीशू, आशा, बीरु, नरेश, रमेश, विकास, देवांशु,विकास, रेखा,शोभा शीला देवी आदि लोग मौजूद थे।