संवाददाता : हेमंत कुमार
देहरादून : मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चला कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है
जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकार विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर रवाना की गई इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा देवथला गुज्जर बस्ती सरकारी वॉटर टैंक के पास से गस्त के दौरान अभियुक्त लियाकत को 1200ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
नाम पता अभियुक्त(1) लियाकत पुत्र गुलामद्दीन निवासी गुर्जर बस्ती देवथला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष
बरामद माल
1- कुल 1200 ग्राम अवैध गांजा
अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
पुलिस टीम
1- उ0नि0 ओमवीर
2-उ0नि0 अमित कुमार
3-HC 348नरेन्द्र
4-का0 1274 विकास त्यागी
5-का01098नीरज
6-का0216 हरीश सामंत