रिपोर्टर : आरती वर्मा,
क्लेमेनटाउन थाने की पुरानी बैरिक को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर बनाया गया स्मार्ट बैरिक
एसएसपी देहरादून की पहल से अन्य थानों की बैरिकों में भी किया जा रहा अपग्रेडेशन का कार्य।
क्लेमेंट टाउन थाने के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा किया गया था स्मार्ट बैरिक का उद्घाटन
स्मार्ट बैरक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बैड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की आधुनिक सुविधा कराई गयी है उपलब्ध
अपने परिवारों से अलग रहकर बैरिक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक सुविधायें देना सर्वोच्च प्राथमिकता :- एसएसपी देहरादून