देहरादून : संवाददाता : हेमंत कुमार,
कोतवाली: विकासनगर, एक ही रात को 02 दुकानों के व कैनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को चोरी के शत प्रतिशत माल मय आलानकब के साथ विकासनगर पुलिस द्वारा घटना के 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
दिनांक 20/02/2024 को वादी भास्कर चुंग,वादी अंकित जोशी शाखा प्रबंधक केनरा बैंक विकासनगर तथा वादी राजेश डंग द्वारा दी गई तहरीर बाबत रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्वयं के दुकानों के शटर के ताले तोड़कर चोरी करना, बैंक एटीएम को तोड़कर पार्ट्स चोरी करने के संबंध में दिया प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में तत्काल मु0अ0स0 62/24, 63/24 तथा 64/24 अन्तर्गत धारा -380/457/ 427 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण के लिएवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिए। उक्त गठित टीमों द्वारा आज दिनांक 20-21/02/2024 को समय 02.30 बजे रात्रि बस अड्डा विकासनगर से घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण को मय चोरी हुए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 34/411 भादसं की बढोतरी की गई।अभियुक्तगणों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है
नाम पता अभियुक्तगण
1.अबूजर पुत्र मोहम्मद जहीर हसन निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष ।
2. नीतीश राठौर पुत्र श्री जयपाल सिंह राठौर निवासी ग्राम सालना पोस्ट पंद्रानु तहसील, थाना जुब्बल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष।
बरामद माल
1.कुल नगदी 3,208 रु ।
2. 04 अदद चोरी किए एटीएम के पार्ट्स,
3. 01 सोनी का हैंडी कैमरा मय बैटरी,
4. 02 अदद आला नकब ,
5.01 ब्राउन रंग का पर्स,
6.01 आधार कार्ड
बरामदगी टीम
1. उ0नि0सनोज कुमार ic बाजार
2.उ0नि0 संदीप पंवार
3.asi नौशाद अंसारी
4. का0783 इकरार का0 मोनू,।
अभियुक्त गण की अपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।