देहरादून : रिर्पोटर: आरती वर्मा
देहरादून : एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना परिसर तथा थानों में मौजूद शस्त्रों की नियमित रूप से सफाई व रखरखाव के दिये है निर्देश
आगामी लोकसभा चुनाव और विगत दिनों की कुछ घटनाओं के दृष्टिगत सभी थानों चौकी में शस्त्रों की सफाई और तैयारी को परखने के निर्देश दिए गए है :- एसएसपी देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थानो व चौकियों में रखें शस्त्रों की नियमित रूप से सफाई करने व रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में आज दिनाँक 11/02/2024 को जनपद के सभी थाना/ चौकियों में पुलिस द्वारा शस्त्रों की सफाई की गयी ।