संवाददाता : हेमंत कुमार,
देहरादून : सहसपुर पुलिस द्वारा किया चोरी के माल सहित 02 चोरों को गिरफ्तार, माल बरामद।
दिनांक 23 फरवरी 2024 को वादी शुभम गुप्ता पुत्र कुंवर पाल गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट सभावाला थाना सहसपुर के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 22.02.2024 को अज्ञात चोरों द्वारा वादी की दुकान से 25000-30000 रुपए चोरी कर लिए हैं जिस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर मे मु0अ0सं0 46/2024 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई।
उपरोक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर देहरादून के द्वारा चोरी की उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित चोरी किये गये रूपयो के साथ थाना क्षेत्र से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग मे धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी ।
नाम पता अभियुक्त
1-शिवम पुत्र परविंदर निवासी लंब तूगाना छपरौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल किराएदार सुनील नियर अंबिका क्लिनिक डांडीपुर शिमला बायपास रोड देहरादून उम्र 21 वर्ष।
2-आदिल पुत्र शब्बीर निवासी लंब तूगाना छपरौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल किराएदार बबलू डांडीपुर शिमला बायपास देहरादून उम्र 22 वर्ष।
बरामद माल का विवरण
1-16230/रु।
2-1DVR हार्ड डिस्क
पुलिस टीम थाना सहसपुर
1-मुकेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर
2-उ0नि0 विनय मित्तल
3- कानि0 1048 दीपक
4-कानि0 1711श्रीकांत