आज दिनांक 17-2-2024 को शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में हाट बाजार, केशवपुरी, निकट राधास्वामी सत्संग भवन, डोईवाला में नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला उद्योग, यूoपीoसीoएलo, कृषि विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग आदि द्वारा केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को जानकारी प्रदान की गई साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर भी लगाया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं एवं माननीय प्रधानमंत्री जी का संबोधन भी प्रसारित किया गया। उपरोक्त विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम भी पूर्व में आयोजित अन्य कार्यक्रम के भांति जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों से विकसित भारत से संबंधित एवं SVEEP के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कराई गई उक्त कार्यक्रम में विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ उत्तम सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला, एन० एस० नयाल, राममूर्ति, रवि पाल, सुन्दर लोधी आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।