रिर्पोटर :आरती वर्मा,
हरिद्वार : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जहां सभी राजनीति दल अपने-अपने गणित बिठा रहे हैं वहीं बहुजन समाज पार्टी डोईवाला विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी हरिद्वार लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी से सांसद का चुनाव लड़ने की दावेदारी की है गोपाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षता मायावती को एक पत्र भेजा जिसमें उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा सर्व समाज के लोगों को साथ लेकर चलती है जितना विकास उत्तर प्रदेश में मायावती के राज में हुआ उतना कभी भी नहीं हुआ आने वाले लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बहुत बड़े स्तर पर जीत हासिल करेगी सभी लोगों का मानना है की बहन इस बार भारत कि प्रधानमंत्री जरूर बनेगी जिससे भारत का विकास होगा।
उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद का 1चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर बहन का आशीर्वाद मिला तो मैं हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव जरूर लडूंगा वर्तमान में गोपाल शर्मा बसपा डोईवाला विधानसभा के अध्यक्ष एव चीनी मिल डोईवाला यूनियन के अध्यक्ष भी हैं उनके साथ सैकड़ो दलित एसटी एससी पिछड़े समाज के लोग एवं कर्मचारियों मजदूर का साथ है जिसका उन्हें पूरा-पूरा लाभ मिल सकता है।