रिपोर्टर : आरती वर्मा,
देहरादून : पछुआ दून मैं चल रहे त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है इसी दौरान शाहपुर कल्याणपुर जिला पंचायत सीट के उम्मीदवार नेता मोहम्मद शाहरुख ने बुजुर्गों व मातृशक्ति एवं युवाओं का हृदय जीता और बताया जा रहा है कि शाहपुर कल्याणपुर में मोहम्मद शाहरुख की टक्कर में पड़ गए सारे चक्कर में और सभी की पहली पसंद मोहम्मद शाहरुख का साथ जनता इस कदर दे रही है कि मानो कोई दूसरा चेहरा शाहपुर कल्याणपुर में जिला पंचायत की सीट पर उम्मीदवार न हो सभी जन मानस का कहना है कि शाहपुर कल्याणपुर में बढ़ती समस्याओं का समाधान आज वर्तमान तक नहीं हो पाया है पूर्व में कई नेताओं ने अपनी भूमिका निभाई और जिला पंचायत की कुर्सी पर बैठकर अपनी जेब में गर्म करी परंतु आज सभी जनमानस को विश्वास है की शाहपुर कल्याणपुर के उम्मीदवार जिला पंचायत सीट के मोहम्मद शाहरुख को इस बार मौका दिया गया तो जनमानस की समस्या का समाधान जल्द से जल्द होगा और आने वाले समय में शाहपुर कल्याणपुर का अच्छा विकास भी होगा जनमानस में अपना विश्वास जताया और कहा सबका साथ,सबका विकास, सब का विश्वास के साथ जिला पंचायत सीट के उम्मीदवार मोहम्मद शाहरुख के साथ मिलकर जनसंपर्क अभियान में बढ़-चढ़कर जनमानस ने हिस्सा लिया और जनता से अपील की गई अब की बार जिला पंचायत सीट के उम्मीदवार मोहम्मद शाहरुख को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं और शाहपुर कल्याणपुर की छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान पाएं