राज्य स्थापना दिवस-2024 के अवसर पर राज्यपाल, उत्तराखंड द्वारा SDRF के अधिकारियों को किया गया पुलिस पदक से सम्मानित।
देहरादून : 9 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति, भारत सरकार द्वारा घोषित सराहनीय सेवा के लिए “पुलिस पदक” से महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह के कर कमलों द्वारा पुलिस लाइन, देहरादून में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित परेड के दौरान विजेंद्र दत्त डोभाल, उपसेनानायक, SDRF व श्यामदत्त नौटियाल, सहायक सेनानायक, SDRF को सम्मानित किया गया।
रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF एवं अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा पुलिस पदक प्राप्त किये जाने के लिए उपरोक्त अधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।