रुद्रप्रयाग, चोपता- देवरियाताल ट्रेक रेस्क्यू अपडेट:-
देर रात्रि तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF की दूसरी टीम द्वारा लगभग 06 किमी पैदल ट्रेक पर दुर्गम रास्तों व विषम परिस्थितियों के बीच दोनों ट्रेकर्स में से घायल ट्रैकर को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
ट्रेकर्स का विवरण:-
1.नमन यादब उम्र 21 पता लाजपत दिल्ली
2. समीर कुमार पाण्डेय उम्र 21 पता. बिहार।