रिपोर्टर : आरती वर्मा,
कृपया 31. 05.2024 को वादी ताराचंद पुत्र बनारसी दास ग्राम व पोस्ट जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित सूचना दी गई की 31.05.2024 को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर के आंगन में बंधी हुई पालतू गाय चोरी कर ले गए हैं। सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 166/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया एवं विवेचना उप निरीक्षक विनय मित्तल के सुपुर्द की गई। चोरी की घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं तत्काल चोरी गई गाय की बरामद की हेतु उचित दिशा निर्देश देकर टीम को रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा कल 02.06.2024 को ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की मदद से घमौलों से खुशहालपुर आसन नदी की ओर जाने वाले रास्ते से 02 अभियुक्त गणों के कब्जे से चोरी गई गाय एवं 02 अदद छुरी व 01 अदद कुल्हाड़ी (पशु काटने में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण) बरामद किया गया।
अभियुक्त गणों द्वारा चोरी की गई गाय को छिपा कर रखा तथा कल 02.06.2024 को गाय को काटने के लिए घमोलों से खुशहालपुर जाने वाले रास्ते पर आसन नदी के किनारे लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों को चोरी गई गाय के साथ गाय काटने के उपकरण सहित अंतर्गत धारा 379 411 भादवी वह 3/6/11 उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम व 3/4 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
आपराधिक इतिहास -अभियुक्त सादिक
1.मु0अ0स0- 117/20 धारा 3/5/11 गौ वंश संरक्षण अधिनियम ।
2.मु0अ0स0-227/20 धारा 3/11 गौ वंश संरक्षण अधिनियम ।
3.मु0अ0स0-353/22 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट ।
4.मु0अ0स0- 166/23 धारा 379/411 भादवि0 ।
5.मु0अ0स0-117/24 धारा 429/506 भादवि0 ।
6.मु0अ0स0- 166/24 धारा 379/411 भादवि0 व 3/6/11 गौ वंश संरक्षण अधिनियम व 3/11(घ) पशु क्रूरता अधि0 ।
7.मु0अ0स0- 167/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रहमान
1.मु0अ0स0-117/21 व 118/21 धारा 3/5/11 गौ वंश संरक्षण अधिनियम ।
2.मु0अ0स0-166/24 धारा 379/411 भादवि0 व 3/6/11 गौ वंश संरक्षण अधिनियम व 3/11(घ) पशु क्रूरता अधि0 ।
3.मु0अ0स0- 167/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट ।
नाम पता अभियुक्त गण
1-सादिक पुत्र जब्बार निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष।
2- रहमान पुत्र इस्लाम निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष ।
बरामदगी
1- 01 गाय (जिंदा)
2 – 02 अदद छुरी
3-01 अदद कुल्हाड़ी (पशु काटने में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण)
पुलिस टीम थाना सहसपुर
1- उ0नि0 विनय मित्तल
2-कांस्टेबल सचिन कुमार
3-कांस्टेबल प्रविंद्र कुमार