उत्तराखण्ड में नववर्ष पर सड़क सुरक्षा सख्त: 3 दिन में 1471 चालान, 58 नशे में वाहन चलाते गिरफ्तार
देहरादून : नववर्ष के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा 30-12-2025 को बैठक आहूत की गयी थी जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा सभी विभागों के पर्यटकों की सुरक्षा हेतु आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा 30-12-2025 से 01-01-2026 तक दिन एवं रात्रि में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के दृष्टिगत देहरादून संभाग के अन्तर्गत देहरादून, हरिद्वार, टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपदों में चलाये गये उक्त अभियान के तहत 1471 वाहनों के चालान किये गये व 118 वाहन बन्द किये गये। इस हेतु देहरादून जनपद में 21 प्रवर्तन दल, हरिद्वार जनपद में 18 सहित कुल 41 प्रवर्तन दल तैनात किये गये थे जिसमें 150 प्रवर्तन अधिकारी व कार्मिक सम्मिलित थे।
डॉ० अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग द्वारा स्वयं भी चैकिंग अभियान में प्रतिभाग किया गया।

डॉ० अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग के निर्देशन में चलाये जा रहे उक्त अभियान के तहत ओवर स्पीडिंग के अभियोग में 357 वाहनों के चालान, नशे का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर 58 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज किया गया।

आरटीओ, प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला द्वारा बताया गया कि शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध 06 माह के लिए निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।
डॉ० अनीत चमोला, आरटीओ, प्रवर्तन, देहरादून संभाग द्वारा बताया गया कि विगत वित्तीय वर्ष नवम्बर तक संभाग में विगत वर्ष 75921 चालान, 4595 बन्द वाहन व 13.99 करोड़ प्रशमन शुल्क के सापेक्ष इस वर्ष 101004 चालान, 6463 बन्द वाहन व रू0 15.96 करोड़ प्रशमन शुल्क की वसूली की गयी जिसमें देहरादून जनपद में सर्वाधिक 49220 चालान व उसके बाद हरिद्वार जनपद में 44836 चालान हुये हैं जबकि हरिद्वार जनपद में सर्वाधिक बन्द वाहन हुये हैं व प्रशमन शुल्क भी रू0 7.79 करोड़ वसूल किया गया।


