रिपोर्टर : आरती वर्मा,
🌳 🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
पछवादून क्षेत्र में कोतवाली बायपास रोड़ पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी में उद्यान विभाग के द्वारा हरे आम के 32 पेड़ो को 40-50 वर्ष पुराने लिखित निरीक्षण आख्या में दर्शा कर तथा पेड़ों को खराब स्थिति में दर्शा कर अपने विभाग के मुख्य उद्यान अधिकारी को विकासनगर से प्रेषित किया था जिसके आधार पर मुख्य उद्यान अधिकारी ने पत्र जारी किए ।
इस प्रकरण में बड़े पैमाने पर हुई मिलीभगत के चलते ट्रस्ट द्वारा सचल दल केंद्र विकासनगर के कार्यालय में प्रभारी से की निरीक्षण आख्या 24 घंटे में सार्वजनिक करने की मांग।
जिससे सच्चाई सभी के सामने आ सके और ऐसे लापरवाह अधिकारी / कर्मचारी पर उद्यान विभाग की उच्च स्तरीय जांच की जा सके।