रानीपोखरी : रिर्पोटर: आरती वर्मा
उत्तराखंड : उत्तम कार्य करने हेतु इनको मिला एस.एस.पी द्वारा सम्मान ।
वैसे तो दून पुलिस अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है वही दूसरी और आपको बता दे कि थाना रानीपोखरी पर मोबाइल चोरी से संबंधित अभियोग में सुरागरी पतारसी करते हुए सफल निस्तारण कर 81 मोबाइल फोन बरामद करने और 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कराने तथा नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अंतर्गत चैकिंग के दौरान 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 कि0ग्रा गांजे को बरामद कराने में रानी पोखरी से एसआई विक्रम नेगी, हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, कांस्टेबल दिनेश दिलवाल को देहरादून मैं आज सराहनीय कार्य करने हेतु एसएसपी अजय सिंह ने सर्टिफिकेट के साथ सम्मामित किया।
आपको बता दे एसआई विक्रम नेगी हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी कांस्टेबल दिनेश दिलवाल ने बिना समय गंवाए अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ किया ।