रिपोर्टर: आरती वर्मा,
कोतवाली विकासनगर
विकासनगर पुलिस ने सरदार पटेल जयंती पर छात्रों संग बढ़ाया एकता, सुरक्षा और जागरूकता का कदम
“लौह पुरुष” सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा स्कूल छात्र-छात्राओं एवं अद्यापकों एवं आम जनता के साथ किया गया जनजागरुकता कार्यक्रम साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे मे भी दी गई जानकारी
“लौह पुरूष” सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में आज 30 अक्टूबर 2025 को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नशा एवं सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से रा0हा0स्कूल कुंजा के छात्र-छात्राओं एवं कुल्हाल क्षेत्र में निवासरत लोगों के साथ जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जागरुकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा की जानकारी दी गई। महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों में नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता उल्लेखित न्यायिक प्राविधानों से रुबरु कराया गया। छात्र-छात्राओं को स्वयं के साथ घटित होने वाले अपराधों के विरुद्ध कानूनी अधिकारों से अवगत कराया गया तथा अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार का अपराध घटित होने पर प्रत्येक को किसी भी स्थान से अपनी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का अधिकार है।
ZERO FIR/E -FIR के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित छात्र-छात्रों को नये आपराधिक कानूनों की जानकारी दी गई तथा वर्तमान समय में नशे/साईबर के बढते अपराधों के बारे में जागरुक किया गया। नशे के दुष्प्रभावों से रुबरु कराया गया । छात्रों को सभी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की अपील की गई। नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गयी। वर्तमान में बढते साईबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें अपना OTP किसी अनजान व्यक्ति को शेयर न करना,किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक को क्लिक न करना, डिजीटल अरेस्टिंग सम्बन्धित आदि जानकारी दी गई तथा यह भी जानकारी दी गई कि यदि किसी के साथ कोई साईबर अपराध घटित होता है तो वह हेल्पाईन नं0 -1930 पर निशुल्क कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित गौरा शक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति गौरा शक्ति एप में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकता है। यदि किसी के साथ अचानक कोई घटना घटित होती है तो 1090 पर कॉल कर वह तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों एवं जनता के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी एवं सोशल मीडिया सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए तथा उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, साथ ही कार्यक्रम के दौरान पुलिस पोर्टलो की अन्य डिजिटल सेवाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।


