रिर्पोटर: सलमान मलिक,
विकासनगर :
तहसील विकासनगर विधानसभा सहसपुर के ग्राम पंचायत करणपुर गुजराडा में सौरभ छेत्री ने कर्तव्य प्रोडक्शन एंटरटेनमेंट एंड हाउस में प्रेजेंट शो में मिस्टर उत्तराखंड का खिताब जीता है, जिसका ग्रैंड फिनाले प्रोडक्शन हाउस ऑनर अनुराग बेदवाल के द्वारा 17 मार्च को होटल पर्ल एवेन्यू होटल देहरादून में किया गया,
वही सौरभ छेत्री ने उत्तराखंड राज्य में मिस्टर उत्तराखंड का खिताब जीतकर एक नया इतिहास रचा है, उत्तराखंड के युवा यूं तो नए-नए रिकॉर्ड आजकल बना रहे हैं लेकिन मॉडलिंग के करियर में भी उत्तराखंड के युवा आजकल बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं,
उत्तराखंड में लगातार एसएसपी देहरादून के द्वारा ड्रग्स फ्री अभियान भी लगातार चलाए जा रहा है, जिससे उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाया जा सके जिसको लेकर सौरभ क्षेत्रीय ने भी युवाओं के लिए कहा अपने ऊपर भरोसा रखिए एवं अपनी फिटनेस एवं खान-पीन पर ज्यादा ध्यान रखना चाहिए नशा अंदर ही अंदर इंसान को खोखला कर देता है,
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के इवेंट्स के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं जिसके साथ ही सौरव क्षेत्री ने भी सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देख फॉर्म भरा था इसके बाद इनको पर्ल एवेन्यू होटल देहरादून बुलाया गया जिसमें ग्रैंड फिनाले में इन्होंने मिस्टर उत्तराखंड का खिताब जीता जिसमें लगभग उत्तराखंड के कई युवाओं ने भाग लिया था लेकिन यहां पर सिर्फ 7 लड़कों ने ही खिताब अपने नाम लिया,,