रिपोर्टर : सलमान मलिक,
🌳🌳🌳🌳🌳
प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऑक्सीजन के लंगर की मुहिम के चलते विकासनगर क्षेत्र के रसूलपुर पेट्रोल पंप के सामने की तरफ स्थित एक निजी नर्सरी में जांच हेतु पत्र प्रेषित करा जिस पर उद्यान विभाग द्वारा पूर्व में लिखित रूप से अवगत कराया था कि बाग में लीची के 173 वृक्ष, आम के 10 वृक्ष तथा कटहल के 2 वृक्ष मौके पर खड़े हैं तथा उक्त क्षेत्र में नर्सरी होके के कारण छोटे छोटे मातृ वृक्ष भी खड़े पाए गए।
उक्त के चलते एस. डी. एम. विकासनगर, वन क्षेत्राधिकारी विकासनगर (चौहड़पुर रेंज) , मुख्य उद्यान अधिकारी देहरादून तथा क्षेत्र के सहायक अभियंता एम.डी.डी.ए. को पत्र डाक द्वारा भेजकर उक्त स्थल पर राजस्व रिकार्ड में डाटा दुरुस्त करने हेतु राजस्व विभाग को , पेड़ों की मौके से निकासी पर आपत्ति जताते हुए वन विभाग को , मुख्य उद्यान अधिकारी देहरादून से पेड़ो के कटान की अनुमति ना देने हेतु तथा एम डी डी ए विभाग को नर्सरी क्षेत्र में बने मकानों की जांच एवं विभाग के नियमों के विरुद्ध काम होने की आशंका जताई।