विकासनगर-रिर्पोटर: हेमंत कुमार : जहां आज कल के दौर मैं लोग अपनी ही जिंदगी मैं मस्त है वही दूसरी तरफ विकासनगर से एक पीड़ित महिला का मामला सामने आया है आपको बता दे की महिला काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही है बीमारी के चलते महिला के घर कि परिस्थिति भी पूर्ण रूप से बिगड़ चुकी है और आलम इस कदर है कि अब दोबारा सर्जरी कराने के लिए पैसे नहीं रहे इस दुख की घड़ी मैं कुछ लोगो ने अपना हाथ आगे बढ़ाया जिस से कि परिवार मैं थोड़ी सी राहत पहुंची ।
हेल्प करने वालो के नाम कुछ इस तरह हैं : अरुण राठौर,रियाज हाजी , मनोज राही, फिरोज शाह,विमल गणपति, इंतजार, अनस,अमित बडाना,मोनू गुर्जर।