संवाददाता : हेमंत कुमार,
देहरादून : कोतवाली /विकासनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि पश्चिमीवाला विकासनगर मे पुल के पास खाले में एक अज्ञात व्यक्ति(पुरुष) बेहोशी की हालत मैं पडा है उक्त व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपजिलाचिकित्सालय विकासनगर में ले जाया गया उपजिला चिकित्सालय विकासनगर मे उक्त व्यक्ति का प्रार्थिमक उपचार के बाद हायर सेन्टर रैफर दून अस्पताल देहरादून रैफर किया गया
आज दिनाक 21.02.2024 को दून अस्पताल देहरादून मे डाक्टरो के द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया है मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी मृतक की शिनाख्त करने पर मृतक का नाम रंगीलाल उम्र 60 वर्ष वर्तमान में सुनील कुमार रामबाग हरबर्टपुर के घर लगभग 6 साल से रहता था। मानसिक रूप से कमजोर था। मृतक की पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराए गई है।