रिपोर्टर : आरती वर्मा,
कोतवाली/ विकासनगर : जनपद देहरादून पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को सहारनपुर बस अड्डे से से एक अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया एवं आज 14.04.24 को न्यायालय पेश किया जा रहा है!
नाम पता अभियुक्त
वसीम पुत्र लतीफ
निवासी कुंजाग्रांत थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
बरामदगी
अवैध खुखरी =01 अदद
पुलिस टीम
(1)कां.136 चतुर सिंह
(2) hg सुंदर