रिपोर्टर : आरती वर्मा,
देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व नशा तस्करो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए 13.4.2024 को चौकी हरबर्टपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हरबर्टपुर के पास से दो अभियुक्त गणों को वाहन संख्या UK07DE 7120 सेंट्रो कार सहित 01kg 10 ग्राम अवैध चरस केसाथ परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया l कोतवाली विकास नगर पर धारा 8/20/60NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों
के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त गणों को नियमानुसार मा० न्या० पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- लोकेश पुत्र कालूराम निवासी बरवाला थाना रमाला जनपद बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 39 वर्ष
2. मुकेश पुत्र राम कला निवासी रसूलपुर डोंगिया थाना बुगावला जनपद हरिद्वार उम्र 56 वर्ष
बरामद माल
1. 1kg 10ग्राम अवैध चरस
2. वाहन सेंट्रोकार UK07DE7120
पुलिस टीम
01- उ0नि0 कविंद्र राणा (प्रभारी चौकी हरबर्टपुर )
02- का0 191कुलदीप कोतवाली विकासनगर
03-काo 646 परवीन कोतवाली विकासनगर